Thursday, September 12, 2024
Thursday, September 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधविलुप्त हो रही कठपुतली कला का संरक्षण है जरूरी : मिथिलेश

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

विलुप्त हो रही कठपुतली कला का संरक्षण है जरूरी : मिथिलेश

आशा ट्रस्ट द्वारा ‘कठपुतली की बात’ कार्यशाला का आयोजन वाराणसी। कठपुतली कला को संरक्षित और विकसित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा एक अभिनव पहल की गयी है। इस क्रम में एक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ट्रस्ट के भंदहा कला (कैथी) स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर किया जा रहा है। कठपुतली […]

आशा ट्रस्ट द्वारा ‘कठपुतली की बात’ कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी। कठपुतली कला को संरक्षित और विकसित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा एक अभिनव पहल की गयी है। इस क्रम में एक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ट्रस्ट के भंदहा कला (कैथी) स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर किया जा रहा है। कठपुतली की बात शीर्षक से आज आयोजित इस कार्यशाला में आशा सामाजिक शिक्षण केंद्रों के कुल 45 बच्चे शामिल हुए।

मुख्य प्रशिक्षक कठपुतली कलाकार एवं क्रिएटिव पपेट आर्ट्स ग्रुप के संयोजक मिथिलेश दुबे ने बताया कि आज कठपुतली कला पूरे विश्व में विलुप्त प्राय है। इसके संरक्षण और प्रोत्साहन की जरूरत है। इसी कारण हम लोग यह प्रशिक्षण कर रहे हैं, जिससे यह कला अगली पीढ़ी को हस्तांतरित हो सके।

कार्यशाला में शामिल बच्चे और युवा

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि कठपुतली विधा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सन्देश प्रसारित करने का सहज और मनोरंजक तरीका है, जो कई सदियों से प्रचलन में रहा है। वर्तमान पीढ़ी इस कला को संरक्षित रखे, इसी दिशा में यह कार्यशाला आयोजित की गयी है। कार्यशाला आयोजन में कठपुतली कलाकार विशाल कुमार विश्वकर्मा के साथ दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, अमित कुमार, सरोज सिंह, रचना देवी, राजेश यादव, अमरेश कुमार, रमेश प्रसाद, बृजेश प्रसाद, सौरभ आदि का विशेष सहयोग रहा।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here