Thursday, September 12, 2024
Thursday, September 12, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमराजनीतिसपा विधायक पर इनकम टैक्स का शिकंजा, 300 करोड़ की सम्पत्ति, 8...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

सपा विधायक पर इनकम टैक्स का शिकंजा, 300 करोड़ की सम्पत्ति, 8 बैंक खाते सीज

देशभर में स्थित ठिकानों पर ‘रेड’, कई बिल्डरों और व्यापारियों पर भी होगी कार्रवाई वाराणसी। इनकम टैक्स की टीम ने 40 घंटे तक विनायक ग्रुप के मालिक और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के ठिकानों पड़ताल करती रही। इस पड़ताल में टीम को बाबतपुर एयरपोर्ट रोड, वरुणा गार्डेन (हरहुआ) में अबू की […]

देशभर में स्थित ठिकानों पर ‘रेड’, कई बिल्डरों और व्यापारियों पर भी होगी कार्रवाई

वाराणसी। इनकम टैक्स की टीम ने 40 घंटे तक विनायक ग्रुप के मालिक और समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के ठिकानों पड़ताल करती रही। इस पड़ताल में टीम को बाबतपुर एयरपोर्ट रोड, वरुणा गार्डेन (हरहुआ) में अबू की बेनामी सम्पत्तियाँ मिली हैं। इन ठिकानों पर करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आजमी और उनके करीबियों के देशभर में स्थित ठिकानों पर गुरुवार शाम से शनिवार सुबह तक छापेमारी हुई। वाराणसी के शिवपुर में वरुणा गार्डेन के 42 फ्लैट सीज किए गए हैं। इनकम टैक्स ने विनायक निर्माण कम्पनी के सभी बैंक खातों को भी सीज कर दिया है। इन सभी खातों में 160 करोड़ का लेनदेन मिला है, जिसके विवरण रिपोर्ट के साथ संलग्न किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की ओर से पाँच वर्षों में तीसरी बार अबू आसिम आजमी के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। लेकिन, कार्रवाई पहली बार हुई। वाराणसी में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इनकम टैक्स टीम ने कार्रवाई पूरी करते हुए वाराणसी के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा के दो फ्लोर सीज किए हैं। उसमें बने ऑफिस को लॉक करके चाभियाँ वाराणसी में इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई। वहीं, जमीन की खरीद-फरोख्त से सम्बंधित दस्तावेतों की जाँच से पता चला कि शहर के तीन बिल्डर अबू आजमी के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मुम्बई में भी अबू आजमी के प्रोजेक्ट पार्टनर हैं। अब बिल्डरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। शहर के बिल्डर पिछले कई वर्षों से अबू आजमी के साथ काम कर रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार, जाँच में सामने आया कि विनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई शॉपिंग सेंटर, मॉल और बहुमंजिला आवासीय भवनों का निर्माण किया है। विनायक निर्माण कम्पनी के कार्यालय में जांच के दौरान बाबतपुर और वजीरपुर में चार एकड़ से अधिक जमीन मिली। मलदहिया, पिपलानी कटरा, सेंट्रल जेल रोड आदि क्षेत्रों में आवासीय और व्यावसायिक बहुमंजिला इमारतों से जुड़े दस्तावेजों की जाँच में भी तमाम गड़बड़ियाँ मिली हैं। इसके अलावा विभिन्न मदों के जरिए 300 करोड़ की सम्पत्तियाँ खरीदी गई। खरीद के बाद ब्रिकी में भी 200 करोड़ का हिसाब अधूरा है, जिसमें टैक्स नहीं भरा गया। विनायक निर्माण कम्पनी के सभी बैंक खातों से बड़े स्तर पर रुपये लिए गए। कर्मचारियों और करीबियों के साथ भी बड़ी नगदी का लेन-देन किया गया। इन रुपयों का विवरण भी दर्ज नहीं किया गया। ब्रिक्री के बिल भी आधे अधूरे मिले। वहीं, खातों में 100 करोड़ के आसपास की धनराशि मिली है। इन आठ खातों से लगातार ट्रांजेक्शन जारी है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने आठों खातों को सीज कर दिया है। कम्प्यूटर के हार्डडिस्क, मोबाइल सहित तमाम दस्तावेज जब्त कर लिया है। वहीं, 34 फाइलें भी जब्त की हैं, जिसमें फ्लैट और जमीन खरीदारी का विवरण है।

यह भी पढ़ें…

मीडिया ट्रायल और एकतरफा बयानबाजी कहाँ ले जाएगी देवरिया के इंसाफ को?

इनकम टैक्स ने वाराणसी, मुंबई, लखनऊ और दिल्ली समेत सभी कार्रवाई के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। मामले की जांच में ईडी भी शामिल हो सकती है। अबू आसिम आजमी ने कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों के पतों पर बोगस कम्पनियों के नाम से करोड़ों रुपये की सम्पत्तियाँ खरीदी हैं। इसके अलावा बनारस और आजमगढ़ के पतों पर भी कम्पनियाँ बनाकर भागीदारी दी गई। वरुणा गार्डेन की बिक्री और रजिस्ट्री में भी खामियाँ मिली।

सपा नेता अबू आसिम आजमी के करीबी बिल्डर साथियों की सूची इनकम टैक्स अधिकारियों के हाथ लगी है। पूरी जानकारी जुटाने के साथ टीम गठित होगी और एक साथ छापा मारा जाएगा। इस मामले में अबू आसिम आजमी को समन भेजा गया था। इनकम टैक्स की टीम ने विनायक ग्रुप पर उन 160 करोड़ रुपयों का विवरण मांगा। जांच में पता चला कि विनायक ग्रुप ने कथित तौर पर प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अनअकाउंटेड पैसे को अबू आसिम आजमी को ट्रांसफर किया था। जोकि 40 करोड़ रुपये के आसपास है। विनायक ग्रुप पर दर्ज एक एफआईआर के आधार पर यह जाँच चल रही है।

लखनऊ के अपर निदेशक इनकम टैक्स डीपी सिंह के नेतृत्व में जांच को पहुँची टीम ने अलग-अलग लोकेशन पर पड़ताल की। आयकर अधिकारी सवाल दर सवाल करते रहे और ग्रुप के चेयरमैन उसका जवाब देते रहे। वहीं, पूछताछ में अबू आजमी के आजमगढ़ के भी कुछ करीबियों के नाम सामने आए। इसमें सफेदपोश से लेकर रियल एस्टेट कारोबारी हैं।

आयकर अधिकारियों ने बताया कि लगभग ढाई सौ करोड़ की बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा हुआ है। इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी। मुख्यालय के आदेश के बाद बेनामी सम्पत्ति जब्त की जा सकती है। फिलहाल, सीज सम्पत्ति पर अगले आदेश तक कोई काम नहीं हो सकता है। आजमगढ़ के रहने वाले अबू आसिम आजमी समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष हैं। लम्बे समय से मुम्बई में रहते हैं। अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी की शादी फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया से हुई है।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here