Saturday, July 27, 2024
होमविविधकोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों ने मौत के सैलाब को बांधा: वल्लभाचार्य...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों ने मौत के सैलाब को बांधा: वल्लभाचार्य पाण्डेय

वाराणसी। ग्रामीण चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को चौबेपुर क्षेत्र के डुढूवां ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम सहित सरैया, टेकुरी, लक्ष्मीसेनपुर, धौरहरा, हरिहरपुर और श्रीकंठपुर गांव में चिकित्सा कार्य कर रहे 16 चिकित्सकों को ‘कोरोना योद्धा सम्मान’ से सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा किट भी […]

वाराणसी। ग्रामीण चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को चौबेपुर क्षेत्र के डुढूवां ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम सहित सरैया, टेकुरी, लक्ष्मीसेनपुर, धौरहरा, हरिहरपुर और श्रीकंठपुर गांव में चिकित्सा कार्य कर रहे 16 चिकित्सकों को ‘कोरोना योद्धा सम्मान’ से सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा किट भी प्रदान किया गया जिसमें ऑक्सीजन, थर्मल स्कैनर, वेपोराइजर, थर्मामीटर, फेस शील्ड, मास्क, आवश्यक दवाएं, पर्चे आदि दिए गए। कार्यक्रम के दौरान लोगों को दो गज दूरी के साथ ही मास्क लगाये रखने की अपील की गई और कोविड से बचाव सम्बन्धी जागरूकता के परचे दिए गए।

डिग्री नहीं सेवा बड़ी होनी चाहिए

सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान जब सरकारी अस्पतालों और बड़े अस्पतालों में बेड और आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था उस समय दूर दराज गांवों में चिकित्सकजन ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ पीड़ित और संक्रमित लोगों को चिकित्सा सुलभ कराई। इन चिकित्सकों के पास प्राय: बड़ी डिग्री नहीं होती लेकिन इनका विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज करने का अनुभव कहीं बहुत ज्यादा है और यही कारण था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इन चिकित्सकों ने ग्रामीण क्षेत्र में हजारों लोगों की जान बचाई।

जन स्वास्थ्यर क्षकों की हो नियुक्ति

मुख्य अतिथि, किसान नेता रामजनम भाई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सेवा कर रहे तमाम निजी चिकित्सकों ने महामारी के दौर में मानवता की सेवा की मिसाल कायम की है, उन्हें प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान पारस यादव ने कहा कि प्रत्येक गांव में मानदेय पर जन स्वास्थ्य रक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, ऑक्सीजन स्तर आदि आसानी से सुलभ हो सके। चिकित्सकों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन डा. शोभनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, सूरज पाण्डेय आदि की प्रमुख भूमिका रही।

सम्मानित चिकित्सक गण

रंजीत सिंह यादव, जय प्रकाश यादव, तिलकधारी विश्वकर्मा, उत्तम कुमार राय, रविन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, विमल विश्वकर्मा, संजय यादव, राजेश यादव, मो. बिस्मिल्लाह, विश्वनाथ प्रसाद, विनोद, भिक्खम राम, सुरेश प्रसाद, जवाहिर, मो. कादिर।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें