चुनावी कवरेज के लिए हम जनता के मन-मिजाज को जानने के लिए बनारस के लल्लापुरा इलाके के काजीपुरा खुर्द मोहल्ले में बुनकरों से मिले। देखिये उनकी समस्याएँ किस तरह मुंह बाए खड़ी हैं । वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार ने उनके लिए कुछ किया नहीं।
बर्बाद हो चुके बनारसी साड़ी उद्योग में लगे बुनकरों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा है
चुनावी कवरेज के लिए हम जनता के मन-मिजाज को जानने के लिए बनारस के लल्लापुरा इलाके के काजीपुरा खुर्द मोहल्ले में बुनकरों से मिले। देखिये उनकी समस्याएँ किस तरह मुंह बाए खड़ी हैं । वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार ने उनके लिए कुछ किया नहीं।