विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार को शायद यह एहसास नहीं है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के नहवानीपुर गांव की नट बस्ती में सरकारी योजनाओं की असल स्थिति कुछ और ही है। यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है स्वच्छ पेयजल की कमी। “हर घर नल जल योजना” का उद्देश्य यहां पूरी तरह विफल होता दिख रहा है, क्योंकि बस्ती के लोग आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इसके अलावा, राशन वितरण में भी भारी खामियां हैं, जहां अंगूठा लगाने के बावजूद कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। इन समस्याओं से जूझते हुए नट बस्ती के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं।