हथकरघे पर आधारित बनारसी साड़ी कारोबार के चौपट होने के बाद बनारस और आसपास की बुनकर बस्तियों में अब पॉवरलूम की खटर-पटर सुनाई पड़ती है लेकिन अंदर जाने पर सचाई कुछ और ही नज़र आती है। महंगे पॉवरलूम भी मंदी के शिकार हो गए हैं। आधे लूम बंद पड़े हैं। महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है तो मज़दूरी ऊँट के मुँह में जीरा होती जा रही है। बनारस जिले के एक गाँव मंगलपुर के बुनकरों की कहानी सुनिए उन्हीं की ज़ुबानी। साथ ही चैनल को सब्सक्राइब भी करें ताकि हमारा हर वीडियो आप तक बेखटके पहुँच सके।
इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
मंदी के कारण बंदी के कगार पहुंचते बुनकर
हथकरघे पर आधारित बनारसी साड़ी कारोबार के चौपट होने के बाद बनारस और आसपास की बुनकर बस्तियों में अब पॉवरलूम की खटर-पटर सुनाई पड़ती है लेकिन अंदर जाने पर सचाई कुछ और ही नज़र आती है। महंगे पॉवरलूम भी मंदी के शिकार हो गए हैं। आधे लूम बंद पड़े हैं। महंगाई दिन दूनी रात चौगुनी […]

निर्माण एवं प्रस्तुति – अपर्णा
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।



