इधर बीच
ग्राउंड रिपोर्ट
रेडियो सखी ममता सिंह आवाज की दुनिया को एक नया अंदाज़ देती शख्सियत
रेडियो सखी ममता सिंह की एक पहचान विविध भारती की एक जानी-पहचानी प्रखर प्रस्तोता और उद्घोषिका की है तो दूसरी पहचान एक सिद्धहस्त कथाकार की हैं। उनका कहानी-संकलन 'राग-मारवा' काफी चर्चित रहा है। वे बहुत मनोयोग से कहानियां पढ़ती हैं। ममता सिंह विविध भारती की अत्यंत लोकप्रिय उद्घोषिका हैं। देखिये अपर्णा की उनसे हुई बातचीत और जानिए कैसे उन्होंने अपने सफ़र की शुरुआत की और किन-किन पड़ावों से होते हुए यहाँ तक पहुँचीं।

गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।



