Saturday, July 27, 2024
होमवीडियोऐसा स्कूल जहाँ तीन पीढियां एक साथ पढ़ती, खेलतीऔर रोज़गार के हुनर...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

ऐसा स्कूल जहाँ तीन पीढियां एक साथ पढ़ती, खेलतीऔर रोज़गार के हुनर सीखती हैं ..

एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने एक छोटे से प्रयास से अपने आसपास के मलिन बस्ती के बच्चों को निस्वार्थ भाव से पढ़ाना शुरू किया क्योंकि वे स्कूल जाने से बचते थे, घर की माएं और दादियाँ जब उन्हें छोड़ने आती थीं,तब बीना जी से बातचीत करते हुए एक अपनापा बना और उन बूढ़ी दादियों ने भी […]

एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने एक छोटे से प्रयास से अपने आसपास के मलिन बस्ती के बच्चों को निस्वार्थ भाव से पढ़ाना शुरू किया क्योंकि वे स्कूल जाने से बचते थे, घर की माएं और दादियाँ जब उन्हें छोड़ने आती थीं,तब बीना जी से बातचीत करते हुए एक अपनापा बना और उन बूढ़ी दादियों ने भी पढ़ने की उत्सुकता ज़ाहिर की और बस बात आगे बढ़ती गई और बच्चों के साथ उनकी दादियाँ और माएं भी पढ़ने लगीं. बीना जी युवा लड़कियों को भी पढ़ाने के साथ अपने पैरों पर खड़े होने का हुनर सिखाती हैं, बिना किसी बड़ी आर्थिक मदद लिए . देखिये पूजा की उनसे बातचीत

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें