बाबू जगदेव प्रसाद प्रतिमा स्थल दीनापुर चिरईगांव में जातिगत जनगणना संवाद संपन्न

प्रेम प्रकाश सिंह यादव

1 293

दिनांक 18 अगस्त दिन में 3:00 बजे से बाबू जगदेव प्रसाद प्रतिमा स्थल दीनापुर चिरईगांव में वाराणसी  पर जातिगत जनगणना जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन की चाबी है, अगर इस देश के  बहुजन को उनकी संख्या का एहसास हो जाएगा तो  वे अपनी संख्या के अनुपात में कार्यपालिका न्यायपालिका व्यवस्थापिका मंत्रालय सचिवालय  से लेकर हर जगह  लड़कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर लेंगे। सरकार जाति जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए संसद में ओबीसी बिल लाकर राज्य सरकार को कौन जाति किस वर्ग में रहेगी इसका निर्धारण करने का अधिकार दे दिया है। यह प्रतिनिधित्व व आरक्षण से वंचित करने  व बहुजनों को आपस में लड़ाने की साजिश है।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामजनम भाई ने कहा यह मनुवादी सरकार  एक के बाद एक जन विरोधी किसान विरोधी मजदूर विरोधी कानून ला रही है  और जातिगत जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए  ओबीसी अधिनियम लाई है।  हम लोग सरकार की  पिछड़े विरोधी नीतियों को बेनकाब करेंगे  और जातिगत जनगणना करा कर ही दम लेंगे।

जातिगत जनगणना सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन की चाबी है, अगर इस देश के बहुजन को उनकी संख्या का एहसास हो जाएगा तो वे अपनी संख्या के अनुपात में कार्यपालिका न्यायपालिका व्यवस्थापिका मंत्रालय सचिवालय से लेकर हर जगह लड़कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर लेंगे।सरकार जाति जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए संसद में ओबीसी बिल लाकर राज्य सरकार को कौन जाति किस वर्ग में रहेगी इसका निर्धारण करने का अधिकार दे दिया है

 

डॉ. अनूप शर्मा ने कहा कि  सरकार को पूंजीपति एससीबीसी माइनारटीज लोगों को आपस में लड़ा कर  बहुजन एकता  बहुजन एकता को छिन्न-भिन्न कर मनुवादी साम्राज्य कायम रखना चाहते हैं, हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
पूर्व प्रधान राजेश पटेल ने कहा कि मंडल  कमीशन की रिपोर्ट लागू होने से हमें आरक्षण मिला  लेकिन समाज आरक्षण ने  संविधान  की हत्या कर मनुवाद लागू कर दिया  जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।
जनसंवाद कार्यक्रम में डॉ. राम खेलावन राजभर, महेंद्र प्रसाद मौर्य, पंचम प्रसाद, संजय भारती, शिव मूरत, मास्टर बच्चा लाल, भास्कर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय लोलारक व संचालन लक्ष्मण प्रसाद ने किया।

1 Comment
  1. दीपक शर्मा says

    मैं जातिगत जनगणना के समर्थन मेंं हूँ

Leave A Reply

Your email address will not be published.