दरअसल, मामले कई हैं और मुझे लगता है कि भारतीय सेना के अंदर बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिनके ऊपर सवाल उठाए जाने चाहिए। खासकर चीन से लगी सीमाओं के संबंध में। वजह यह कि चीन द्वारा भारतीय भूमि का अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना को असफलता मिली है, इसकी पुष्टि अनेक बार हो चुकी है। इसके बावजूद भारतीय सेना कामयाबी के झंडे गाड़ रही है, इस तरह के दावे बहुत किए गए हैं।
नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस में संपादक हैं।
[…] सीडीएस बिपिन रावत की मौत (डायरी, 9 दिसंब… […]