खिरिया बाग के किसानों ने योगी-शाह को दिखाए काले झंडे

रामनयन यादव

0 142

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री-गृहमंत्री के दौरे के विरोध में खिरिया बाग में मनाया गया काला दिवस

खिरिया बाग के किसानों मजदूरों की मुख्यमंत्री-गृहमंत्री ने मिलने की पेशकश ठुकराकर किया अन्नदाता का अपमान

खिरिया बाग, आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात न होने से नाराज खिरिया बाग के किसानों और मजदूरों ने काले झंडे लहराकर ‘योगी-शाह वापस जाओ’ किसानों से मत टकराओ के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें…

खिरिया बाग के आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने खिरिया बाग के किसानों मजदूरों से न मिलकर यह साफ कर दिया कि एयरपोर्ट परियोजना स्थगित करने और रोकने के शासन-प्रशासन के बयान झूठे हैं। विरोध करने वालों में नीलम, किस्मती, बिंदु, फूलमती, सुनीता, सुभावती, राधिका, शकुंतला, सुशीला, कालिंदी, तारा देवी, सिताबी देवी, मीना, रामनयन यादव, दुखहरन राम, रामकुमार, किसान नेता राजीव यादव, रविंद्र यादव, संदीप यादव, सुनील कुमार, मंतोष, अवधेश यादव, निशांत राज, राहुल यादव, राम शबद निषाद, सुभाष यादव आदि थे।

रामनयन यादव जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा (आजमगढ़) के अध्यक्ष हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.