बहरहाल, कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ। वीडियो में प्रधानमंत्री बोलते-बोलते न केवल रूक जाते हैं बल्कि हकलाने भी लगते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के मुताबिक, प्रधानमंत्री टेलीप्रॉम्पटर देखकर अपना भाषण पूरे जोश से पढ़ रहे थे गाेया सब उनके जेहन में हो और उन्हें भाषण देने में पारंगता हासिल है, लेकिन टेलीप्रॉम्पटर के बाधित हो जाने के बाद वे हकलाने लगे तथा उनकी कलई खुल गई।
खैर, असली मसला तो डाटा की सुरक्षा का था। हालांकि जब मैंने खबर लिखी तो उसके मूल में यह था कि बिहार के मुख्य सचिव ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मियों को एनआईसी के जरिए ईमेल का इस्तेमाल करने की हिदायत दी है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ‘जीमेल’ का उपयोग धड़ल्ले से करते हैं। मेरी खबर पर संज्ञान करीब दस दिनों के बाद लिया गया जब इन दोनों महाशयों ने भी अपना ईमेल आईडी बदला।
यह भी पढ़े:
[…] […]
[…] […]