
दरभंगा में बचपन से किशोरावस्था और युवावस्था के कुछ दिन व्यतीत होने के दौरान बंगला साहित्य के नक्षत्र महान लेखक स्व.विभूति भूषण मुखोपाध्याय का असीम आशीर्वाद और स्नेह पाने का सौभाग्य मुझे मिला था। उल्लेखनीय है कि महान चित्रकार स्व.नंदलाल बसु का बचपन दरभंगा में बीता था। बचपन में जिस 'पीताम्बरी बंगला स्कूल' में नंदलाल बसु पढ़ते थे, वहाँ से दिन में एक बार मैं गुज़रता ही था।
[…] वो भूली दास्ताँ, फिर याद आ गई […]