Monday, March 24, 2025
Monday, March 24, 2025




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमग्राउंड रिपोर्टमुसहर समुदाय की ज़मीन हड़पने के लिए बिना पूर्व सूचना के बस्ती...

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

मुसहर समुदाय की ज़मीन हड़पने के लिए बिना पूर्व सूचना के बस्ती पर बुलडोजर चला दिया

इस गाँव के रहने वाले मुसहर जनजाति के लोग पिछले 9 दिनों से ठण्ड में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। उन्हें लगातार निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा जगह छोडकर चले जाने की धमकी दी जा रही है जबकि उक्त ज़मीन पर चार बीघे से अधिक रकबे का पट्टा उनके नाम है।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब तहसील के करसड़ा गांव में आबाद 70 से अधिक मुसहरों को बेघर कर देने की दर्दनाक कहानी। इस गाँव के रहने वाले मुसहर जनजाति के लोग पिछले 9 दिनों से ठण्ड में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। उन्हें लगातार निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा जगह छोडकर चले जाने की धमकी दी जा रही है जबकि उक्त ज़मीन पर चार बीघे से अधिक रकबे का पट्टा उनके नाम है। स्थानीय भूमाफिया, गुंडों और कॉर्पोरेट की मिलीभगत से तहसील स्तर पर शासन ने मुसहरों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की है। यहाँ तक कि जब इस बस्ती के स्त्री-पुरुष जिलाधिकारी वाराणसी के पास अपना दुखड़ा सुनाने जा रहे थे तो बीच रास्ते से जबरन उन्हें वापस कर दिया गया। न्याय की उम्मीद में खुले आसमान के नीचे रात काटते इस आदिवासी समुदाय की कहानी आप भी देखिये।
निर्माण एवं प्रस्तुति – अपर्णा 
रिपोर्टिंग – भुवाल यादव 
संपादन  – पूजा 

 

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here