श्रमिकों को ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए किया गया जागरूक
भुवाल यादव, विशेष संवादाता, गांव के लोग डॉट कॉम

रविवार को वर्किंग पीपुल चार्टर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कामगारों से मोहनसराय, कृष्णा नगर और रोहनियां आदि लेबर अड्डे पर जाकर मुलाक़ात किया। मुलाकात के दौरान डब्लूपीसी के संयोजक चंदन कुमार ने कहा कि इस दौरा का उद्देश्य कामगारों को ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करना और उनके जीवन से जुड़ी समस्याओं को जानना है।