Tuesday, October 15, 2024
Tuesday, October 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमविविधअंडिका बाग का धरना बीस अप्रैल को पूरा करेगा एक महीना

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

अंडिका बाग का धरना बीस अप्रैल को पूरा करेगा एक महीना

धरने के एक महीने पूरे होने पर अंडिका बाग से निकलेगा जुलूस अंडीका बाग (आजमगढ़)। जमीन न देने वाली शर्त के साथ चल रहे अंडिका बाग धरने को 20 अप्रैल को एक महीना हो जाएगा। इसे लेकर किसान-मजदूर जुलूस निकालेंगे। पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि आज जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे […]

धरने के एक महीने पूरे होने पर अंडिका बाग से निकलेगा जुलूस

अंडीका बाग (आजमगढ़)। जमीन न देने वाली शर्त के साथ चल रहे अंडिका बाग धरने को 20 अप्रैल को एक महीना हो जाएगा। इसे लेकर किसान-मजदूर जुलूस निकालेंगे।

पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि आज जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र/ पार्क के नाम पर दर्जनों गांव निशाने पर हैं तो उसी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे के किसान जिन्होंने कुछ वर्षों पहले अपनी जमीन एक्सप्रेस वे में दे दी थी वह भी आज जमीन नहीं देने की जिद के साथ 29 दिनों से धरने पर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें…

नया सत्र आरम्भ होते ही स्कूलों में शुरू हो गया कमीशन का खेल

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किसान-मजदूर एक बार जमीन देकर विकास का कड़वा रसास्वादन कर चुका है कि सदियों से जिन गांवों से उसका संपर्क था न सिर्फ वो कटा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के एक किनारे उसकी जमीन है तो दूसरी तरफ उसका मकान। एशिया की बड़ी भूमि अधिग्रहण परियोजनाओं में से एक इस परियोजना ने बहुफसली जमीनों को नेस्त‌‌नाबूद कर दिया। गांव वालों को नौकरी का झूठा दिलासा दिया। जिन बकरियों को पाल-पोस कर वह चार पैसा कमा लेते थे, आज अगर वह एक्सप्रेस वे के कटीले तारों को पार कर जाती हैं तो न सिर्फ एक्सप्रेस वे अथॉरिटी वाले उसको उठा ले जाते हैं बल्कि गांव वालों से धन उगाही भी करते हैं।

वीरेंद्र यादव पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here