Tuesday, September 17, 2024
Tuesday, September 17, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमपूर्वांचलआजमगढ़ एसपी से मुलाकात करना गुनाह हो गया

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

आजमगढ़ एसपी से मुलाकात करना गुनाह हो गया

बोले किसान नेता- अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं, आंदोलनकारियों पर दर्ज हो गया मुकदमा खिरिया बाग आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले सरकार खिरिया बाग (आजमगढ़)। जिले में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के विरोध में खिरिया बाग में 188 दिन से धरना जारी है। खिरिया बाग के किसानों-मजदूरों ने मैगसेसे […]

बोले किसान नेता- अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं, आंदोलनकारियों पर दर्ज हो गया मुकदमा

खिरिया बाग आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले सरकार

खिरिया बाग (आजमगढ़)। जिले में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के विरोध में खिरिया बाग में 188 दिन से धरना जारी है। खिरिया बाग के किसानों-मजदूरों ने मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर संदीप पाण्डेय, किसान नेता राजीव यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, रामनयन यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किस्मती देवी, नीलम समेत 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमें को बदले की कार्रवाई कहा।

किसानों-मजदूरों ने कहा कि बीते 2 फरवरी, 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय में एसपी आजमगढ़ द्वारा कहा गया था कि हमने किसान आंदोलन के प्रति सहानुभूति रखी और कोई एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है। ऐसे में 27 दिसंबर, 2022 को उन्हीं से मिलने गए किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज करना एक साजिश का हिस्सा है। किसान नेताओं पर कोतवाली आजमगढ़ में विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमें ने प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां जिलाधिकारी परियोजना स्थगित करने का मौखिक आश्वासन दे रहे हैं वहीं एसटीएफ द्वारा 24 दिसंबर, 2022 को किसान नेता राजीव यादव एवं अधिवक्ता विनोद यादव का अपहरण और फिर 2 फरवरी, 2023 को भी जिलाधिकारी की वार्ता से लौट रहे किसान नेता विरेंद्र यादव और राजीव यादव के अपहरण की कोशिश की घटना ने साफ कर दिया है कि आपराधिक और गैर कानूनी कुचक्र में किसान नेताओं को फंसा कर सरकार आंदोलन का दमन करना चाहती है।

यह भी पढ़ें…

RTE के बावजूद स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे अभिभावक

धरना दे रहे किसानों, मजदूरों और आजमगढ़ के लोगों के खिलाफ हेट स्पीच देने वाले सांसद दिनेश लाल निरहुआ और किसान नेताओं का अपहरण करने वाले मुख्य अपहरणकर्ता के मोबाइल पर SSP AZH के नंबर से फोन करने वाले अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा न दर्ज कर किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज करना बताता है कि शासन-प्रशासन किसानों और मजदूरों को अपना विरोधी मानकर कार्रवाई कर रहा है।

किसानों ने कहा कि दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि मंदुरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए अधिगृहित भूमि के विरोध में कुछ लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि जो परियोजना शासन में विचाराधीन है उसके नाम पर भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है, जो एक अपराध है। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, यह भूमि घोटाला है। क्योंकि 15 से 20 जनवरी, 2023 के बीच में सहमति पत्र के नाम पर कुछ कागजों पर दस्तखत करवाने की सूचना आई थी जिसको जिलाधिकारी ने स्वीकारते हुए रोकने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें…

नया सत्र आरम्भ होते ही स्कूलों में शुरू हो गया कमीशन का खेल

खिरिया बाग आंदोलन के समर्थन में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी डॉक्टर संदीप पाण्डेय 24 दिसंबर, 2022 को वाराणसी से पदयात्रा करने जा रहे थे जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप पाण्डेय से मुलाकात कर लौट रहे किसान नेता राजीव यादव और अधिवक्ता विनोद यादव का दिनदहाड़े एसटीएफ ने ढाई बजे के करीब तरांव बाई पास रोड, चोलापुर, वाराणसी से अपहरण कर लिया था। भारी जनदबाव के चलते रात में कंधरापुर थाना प्रभारी द्वारा आजमगढ़ सदर तहसील में दोनों को पेश किया गया। इस मामले को लेकर 26 दिसंबर को जब खिरिया बाग के किसान-मजदूर एसपी आजमगढ़ से शिकायत करने पहुंचे तो महिलाओं को कार्यालय परिसर में जाने से रोका गया। प्रशासन और आंदोलनकारियों की वार्ता के बाद महिलाएं आगंतुक कक्ष में गईं और संदीप पाण्डेय, राजीव यादव, रामनयन यादव, विनोद यादव, किस्मती, नीलम जिन्होंने वार्ता की उनके समेत विरेंद्र यादव व अन्य 60-70 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 143, 145, 149, 188, 353 के तहत 27 दिसंबर, 2022 को दर्ज कर दिया गया। जिसकी सूचना 2 महीने बाद दी गई, यानी की मुकदमा बैकडेट में लिखा गया, क्योंकि आजमगढ़ एसपी ने 2 फरवरी को किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार किया था।

जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मंडल सदस्य रामनयन यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की पेशकश की गई थी जिनसे मिलने नहीं दिया गया तो काला दिवस मनाते हुए काला झंडा दिखाया गया, इसी बौखलाहट में प्रशासन ने पहले से दर्ज एफआईआर को एकाएक देकर धमकाने का प्रयास किया। पुलिस आई थी कहा कि एसपी से मिल लीजिए, हम मिलेंगे नहीं, एसपी तत्काल मुकदमा वापस लें।

रामनयन यादव जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा (आजमगढ़) के अध्यक्ष हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।
1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here