Thursday, November 7, 2024
Thursday, November 7, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमशिक्षाराजस्थान : पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरियां, फिर से पढ़कर हो रहीं आत्मनिर्भर

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

राजस्थान : पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरियां, फिर से पढ़कर हो रहीं आत्मनिर्भर

बीकानेर (राजस्थान) के एक गाँव की किशोरियों के साथ महिलाएं भी स्वप्रेरित होकर शिक्षित हो आगे बढ़ने के लिए तत्पर हैं।

यह कहानी राजस्थान के बीकानेर स्थित लूणकरणसर ब्लॉक की उन महिलाओं और किशोरियों की है, जो शादी या पारिवारिक कारण से अपनी पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ थीं। लेकिन महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ संगठन यह काम कर रहे हैं। इसके द्वारा गांव की महिलायें और किशोरियां, जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी थी। उन सभी को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें 14 से 29 साल तक की महिला और किशोरियों को पढ़ाई के बाद रोजगार कर अपने पैरो पर खड़ा होने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

गांव की 27 वर्षीय सुनीता कहती हैं कि मेरी शादी कम उम्र में आटा साटा प्रथा द्वारा कर दी गई थी। मेरे बदले में मेरे चाचा के लिए लड़की ली गई। जब मैं 7वीं कक्षा में पढ़ती थी तब मेरी पहली शादी कर दी गई थी, लेकिन कुछ कारणों से वह टूट गई। फिर दूसरी शादी जब मैं आठवीं कक्षा में पढ़ रही थी तब की गई थी। मैं ससुराल में 3 साल तक रही और फिर जब मैं गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने प्रसव के लिए मुझे मेरे घर छोड़ दिया था, लेकिन डिलीवरी होने पर जब मुझे लड़की हुई तो इससे नाराज़ ससुराल वाले न तो मुझे लेने आए और न ही कभी मुझसे बात की। अब मैं ओपन स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रही हूं। अब मेरे अंदर पढ़ाई को लेकर और ज्यादा लगन जगी है। मुझे अपनी जिंदगी में कुछ करना है। पढ़-लिखकर नौकरी करनी है ताकि अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी बेटी का भविष्य बना सकूं।

यह गांव ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर और जिला मुख्यालय से 92 किलोमीटर की दूरी पर है। पंचायत से मिले आंकड़ों के अनुसार 10,334 लोगों की जनसंख्या वाले इस गाँव में अनुसूचित जाति की संख्या करीब 14.5 प्रतिशत है। गांव में साक्षरता की दर 54.7 प्रतिशत है, जिसमें महिलाओं की साक्षरता दर मात्र 22.2 प्रतिशत है। इतनी कम साक्षरता दर से महिलाओं की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का पता चलता है।

महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य

इस बारे में गांव की 17 वर्षीय किशोरी पूजा बाबरी का कहना है कि, मैं कक्षा 5 तक ही पढ़ाई कर पाई थी। आगे पढ़ने का मन करता था। लेकिन हाई स्कूल गांव से दूर होने के कारण मुझे भेजा नहीं जाता था। मुझे नहीं लगता था कि मेरा पढ़ाई का सपना कभी पूरा होगा। लेकिन इस संस्था द्वारा मुझे पढ़ने का मौका मिला जिससे मैं बहुत खुश हूं। अब मैं आगे की पढ़ाई के लिए सेंटर पर जाती हूं। वहां मेरी नई सहेलियां भी बनी हैं। पहले मैं फोन पर सिर्फ वीडियो ही देखा करती थी। मगर अब मैं अपनी पढ़ाई और अपने विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करती हूं। अब मैं अपने छोटे भाई-बहनों को भी पढ़ाती हूं।

गांव की एक अन्य किशोरी नज़मा का कहना है कि मेरे पिता नहीं हैं। जिस वजह से मां को बाहर जाकर काम करना पड़ता है और मेरे उपर पूरे घर के काम की जिम्मेदारी रहती है। मैं पढ़ने में बहुत होशियार थी। लेकिन 8वीं के बाद घर के कामों की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ी। परन्तु मुझे पढ़ाई करने का बहुत शौक था। मैं अपने भाई की किताबों को पढ़ा करती थी। जब मुझे पता चला कि मैं फिर से पढ़ाई कर सकती हूं तो मुझे बहुत खुशी हुई। हमें इस संस्था द्वारा प्रतिदिन 2 से 3 घंटे पढ़ाया जाता है। मुझे ख़ुशी है कि अब मेरा उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा हो सकता है।

22 वर्षीय सीता का कहना है कि जब मैं आठवीं कक्षा में पढ़ती थी तो मेरे दो बड़े भाइयो के साथ मेरी भी शादी करवा दी गई। सोचा था कि सुसराल जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करूंगी, लेकिन लगातार बीमार रहने के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर पाई। अब मुझे एक बार फिर से पढ़ने का अवसर मिला है। अब मैं ओपन स्कूल से 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही हूं। अब मुझे लगता है कि मैं भी अपनी जिंदगी में कुछ कर सकती हूं।

अधिकारों के प्रति हो रहीं जागरूक

वहीं 17 वर्षीय किशोरी कविता का कहना है कि जब मेरी पढ़ाई छूटी तो, मुझे लगता था कि मैं सिर्फ घर का कामकाज ही करूंगी और शिक्षा प्राप्त करने का मेरा सपना कभी पूरा नहीं होगा। लेकिन अब मैं पढ़ रही हूं तो मुझे लगता है कि मैं भी अपनी जिंदगी में बहुत कुछ कर सकती हूं। अपना भविष्य उज्जवल बना सकती हूं और आत्मनिर्भर बन कर अपना ध्यान खुद रख सकती हूं। कविता कहती है कि पहले महिलाओं पर इसलिए अत्याचार होते थे, क्योंकि वह पढ़ी-लिखी नहीं होती थी। जिससे वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होती थीं। लेकिन अब शिक्षा प्राप्त कर महिलाएं और किशोरियां अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक हो रही हैं।

संगठन की पहल से केवल महिलाएं और किशोरियां, बल्कि उनके अभिभावक भी खुश नज़र आ रहे हैं। उनकी लड़कियों को पढ़ने, आगे बढ़ने और सशक्त होने का अवसर प्राप्त हो रही है। इस संबंध में एक अभिभावक 40 वर्षीय भीयाराम मेघवाल का कहना है कि ‘संस्था की यह पहल अच्छी है। जो बालिकाएं किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाती थी उनका प्रेरकों ने हौसला बढ़ाया। जिससे वह आगे पढ़ने की हिम्मत जुटा सकीं।’ भीयाराम का मानना है कि पढ़ी लिखी लड़कियां ही महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठा सकती हैं और उसका विरोध करने का साहस दिखा सकती हैं। वह बताते हैं किसी कारणवश उनकी बेटी की शिक्षा बीच में ही छूट गई थी। लेकिन मुझे खुशी है कि अब वह संस्था के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर रही है।

पढ़ाई को लेकर महिलाओं और किशोरियों में उत्साह

इस संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हीरा का कहना है कि लोगों को प्रेरित करने का उद्देश्य दूर-दराज के गांवों की उन महिलाओं और किशोरियों को शिक्षित करना है, जिनकी किसी कारणवश बीच में ही पढ़ाई छूट गई है। इनमें ऐसी बहुत सी किशोरियां हैं, जिनकी 8वीं के बाद शिक्षा सिर्फ इसलिए छूटी क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए गाँव में हाई स्कूल नहीं था और उनके परिवार वाले उन्हें दूसरे गाँव पढ़ने के लिए भेजने को तैयार नहीं थे। इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी थे जैसे घर की आर्थिक स्थिति का खराब होना, उनकी जल्दी शादी हो जाना और कई लड़कियों के घर का काम ज्यादा होने की वजह से भी उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई थी। ऐसी ही लड़कियों और महिलाओं को यह संस्था पढ़ाने का कार्य कर रही है। इससे उनकी शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है। जो किशोरियां शिक्षा से वंचित रह गई थी और ड्रॉप आउट थीं, उनकी पढ़ाई फिर से जारी हो गई है। पढ़ाई को लेकर महिलाओं और किशोरियों में उत्साह बढ़ा है। वह अपने अधिकारों को लेकर भी जागरूक हो रही हैं और उनके परिवार वालो का भी उनके प्रति बदलाव देखने को मिल रहा है। अब उनके परिवार वालो को भी लगता है कि हमारी लड़कियां बहुत कुछ कर सकती हैं। पढ़ लिख कर सशक्त बन सकती हैं।

वास्तव में, महिलाओं और किशोरियों ने शिक्षा के जरिए अपने परिवार और समाज में बहुत बड़ा बदलाव किया है और करती रहेंगी। स्त्री शिक्षा का समाज और परिवार की सोच में परिवर्तन लाने में बहुत बड़ा योगदान होता है। जब एक स्त्री शिक्षित होती है तो सिर्फ एक स्त्री नहीं बल्कि पूरा परिवार शिक्षित होता है। इसके माध्यम से ही महिलाओं और किशोरियों को अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त होती है और जिससे समाज और परिवार के अंदर बेहतर योजनाओं को बनाया जा सकता है। (साभार चरखा फीचर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here