बीते शुक्रवार को सोन्हों में छह और लोगों की मौत हो गई। वहीं भाथा गांव में 13 लोगों की। हालांकि जिला प्रशासन अभी तक लाशों को गिन नहीं पाया है और उसने केवल 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। जिला प्रशासन के अनुसार अभी भी 35 लोग इलाजरत हैं। डेढ़ दर्जन लोगों के आंख की रोशनी चली गई है। मरनेवालों में सबके सब ओबीसी हैं। पुलिस ने शराब बेचनेवालों को पकड़ा है। उनमें एक दलित और तीन ओबीसी के लोग हैं।
रामराज्य के दौर में बेटे का शव तीस किलोमीटर तक पैदल कंधे पर ढोने को मजबूर पिता
नवल किशोर कुमार फ़ॉरवर्ड प्रेस में संपादक हैं।