हमारे देश के हुक्मरान को नेहरू से बहुत डर लगता है। हालांकि मुझे नेहरूवाद कहना ही चाहिए। गांधी और नेहरू में एक बड़ा अंतर यह है कि नेहरू गांधी की तरह जड़ नहीं थे। हालांकि हिंदू कोड बिल को लेकर वे उस तरह का साहस नहीं कर पाए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने हिंदू कोड बिल के अनेक प्रावधानों को लागू नहीं किया। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत उन्होंने उन प्रावधानों को लागू किया जिसके हिमायती डॉ. आंबेडकर थे और जो भारतीय हिंदू महिलाओं के लिए बेहद जरूरी थे।

नवल किशोर कुमार फ़ॉरवर्ड प्रेस में संपादक हैं।