Tuesday, October 15, 2024
Tuesday, October 15, 2024




Basic Horizontal Scrolling



पूर्वांचल का चेहरा - पूर्वांचल की आवाज़

होमवीडियोजनता की आवाज़ है... यूपी में का बा ..

इधर बीच

ग्राउंड रिपोर्ट

जनता की आवाज़ है… यूपी में का बा ..

‘यू पी में सब बा’ बहुनाटकीय और ओवररेटेड गाने के जवाब में जब युवा लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने साधारण आवाज और लब-ओ-लहजे में ‘यू पी में का बा’ गाया तो ‘सब बा’ का धुर्रा उड़ गया। गोया सब होने के एक झूठे प्रचार के बीच ‘का बा’ के सवाल ने प्रदेश और देश की […]

‘यू पी में सब बा’ बहुनाटकीय और ओवररेटेड गाने के जवाब में जब युवा लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने साधारण आवाज और लब-ओ-लहजे में ‘यू पी में का बा’ गाया तो ‘सब बा’ का धुर्रा उड़ गया। गोया सब होने के एक झूठे प्रचार के बीच ‘का बा’ के सवाल ने प्रदेश और देश की जनता की भावनाओं का विस्फोट कर दिया। ऑक्सीज़न की कमी से मरते हुये लोग, साड़ों और नीलगायों द्वारा बर्बाद खेती, बढ़ती हुई महँगाई और हाथरस तथा उन्नाव जैसी घटनाओं ने दमदार सोच के पर्दे में दबने से मानो इंकार कर दिया। जहां ज़रखरीद अखबार और मीडिया सरकार का भोंपू बन चुके हैं वहाँ नेहा की आवाज जनता की आवाज बन गई है। विपक्ष भी अब सवालों को लेकर उतना खाली नहीं है। अभिव्यक्ति की इसी सामर्थ्य के कारण नेहा को जनता ने रातोरात स्टार बना दिया। आज सब जानना चाहते हैं कि उनकी यात्रा कैसे शुरू हुई और आगे का लक्ष्य क्या है? इन्हीं सवालों पर उनसे अपर्णा ने बातचीत की। देखिये और चैनल को सब्सक्राइब भी कीजिये।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट को सब्सक्राइब और फॉरवर्ड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here