उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पंडित राजनीतिक विश्लेषक और भाजपा के नेता अभी तक कांग्रेस को चुनावी रेस में नहीं मानते थे अब चन्नी के बयान के बाद वह नेता चन्नी के बयान पर उत्तर प्रदेश में राजनैतिक असर पड़ने की बात करने लगे हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस के मुख्यमंत्री चन्नी ने बयान दिया है और बयान भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दिया है, इसलिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि चन्नी के बयान से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नुकसान होगा क्या ?
चन्नी का बयान भले ही अशोभनीय है, जिसकी निंदा हो भी रही है, कांग्रेस और कांग्रेस के नेता चन्नी के बयान पर सफाई भी दे रहे हैं। लेकिन चन्नी के बयान के बाद, कांग्रेस में एकजुटता नजर आई वहीं कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अपने मुख्यमंत्री चन्नी के साथ खड़ा नजर आया।


