Sunday, July 7, 2024
होमराज्यबिल्डिंग में लगी आग से महिला की मौत, दमकल विभाग ने 26...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

बिल्डिंग में लगी आग से महिला की मौत, दमकल विभाग ने 26 लोगों को बचाया

नई दिल्ली (भाषा)। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर की एक इमारत में बीती रात भीषण आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोगों को बचा लिया गया। इस दौरान इलाके में हड़कम्प का माहौल रहा। अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत के पार्किंग क्षेत्र में लगी और इसने पूरी इमारत […]

नई दिल्ली (भाषा)। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर की एक इमारत में बीती रात भीषण आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोगों को बचा लिया गया। इस दौरान इलाके में हड़कम्प का माहौल रहा। अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत के पार्किंग क्षेत्र में लगी और इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इधर-उधर भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली दमकल सेवा ने 26 लोगों एवं दो पालतू जानवरों को बचा लिया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग स्वयं को बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए जिससे वह लोग घायल भी हो गए। इन सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने कहा, ‘हमें देर रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। हमने दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत काम पर लगाया। बाद में पांच और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मामले की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।’

सेना के अधिकारी ने विश्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीते

नई दिल्ली। सेना के एक अधिकारी ने कोलंबिया में 42वें विश्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बताया कि सेना चिकित्सा कोर के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव मलिक वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के अंग रक्षकों में तैनात हैं। उन्होंने 42वें विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘800-मीटर, 1500-मीटर, 3000-मीटर, 5000-मीटर और ‘क्रॉस-कंट्री’ स्पर्धाओं में उनकी जीत उन्हें 2023 में यह उपलब्धि हासिल करने वाला एकमात्र एथलीट बनाती है और 1978 में खेल शुरू होने के बाद से वह ऐसे कुछ चुनिंदा लोगों में से एक बन गए है।’ मंत्रालय ने कहा कि विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेल को अक्सर स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए ओलंपिक खेल माना जाता है और यह चिकित्सा समुदाय के भीतर सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक खेल आयोजन के रूप में विकसित हुआ है। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल उनकी दृढ़ता और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह देश भर के हजारों चिकित्सकों को प्रतिस्पर्धी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क दोगुना किया

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के उच्च स्तर के बीच लोगों को निजी गाड़ियों का इस्तेमाल करने के प्रति हतोत्साहित करने के मकसद से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र में पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है।एनडीएमसी क्षेत्र में कुल 91 पार्किंग स्थल हैं। इनमें से 41 का प्रबंधन एनडीएमसी करती है जबकि अन्य का रखरखाव अन्य एजेंसियों को ‘आउटसोर्स’ किया गया है। राजपथ से एम्स के बीच पार्किंग स्थल एनडीएमसी क्षेत्र में आते हैं जिनमें सरोजिनी नगर बाजार, खान मार्केट, लोधी रोड, आईएनए और सफदरजंग शामिल हैं। इन स्थलों पर गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा रहती है।

एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए एनडीएमसी के कर्मियों द्वारा प्रबंधित किए जाने वाले पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क को 31 जनवरी 2024 तक दोगुना कर दिया गया है। उसमें कहा गया है कि इसका मकसद लोगों को निजी गाड़ियों का इस्तेमाल करने के प्रति हतोत्साहित करना है। इसमें कहा गया है कि प्रदूषण की स्थिति के कारण दिल्ली में लागू ‘ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान’ (जीआरएपी) के चौथे चरण के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एनडीएमसी वर्तमान में पार्किंग स्थलों पर चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 100 रुपये प्रति दिन और दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटा और अधिकतम 50 रुपये प्रति दिन का शुल्क लेती है।

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना

नई दिल्ली। दिल्ली वालों के लिए मंगलवार की सुबह ठंडक भरी रही, क्योंकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है। मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गई। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में 410, ITO में 430 और जहांगीरपुरी में 428 AQI रिकॉर्ड किया गया।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें