बीएचयू में काकोरी के शहीदों की स्मृति में बीसीएम ने आयोजित किया संस्कृतिक कार्यक्रम
भुवाल यादव, विशेष संवाददाता, गाँव के लोग
भगतसिंह छात्र मोर्चा के सचिव अनुपम ने बात रखते हुए कहा कि देश की आजादी के 75 साल बाद जहां आज देश की बड़ी आबादी को रोजी रोटी मुहैया नहीं है, वहीं देश की संसद में 88% सांसद करोड़पति हैं एवं 48% सांसदों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज है। काकोरी के शहीदों ने जिस सपने के लिए शहादत दी थी, आज भी सभी सपने अधूरे हैं। हम सभी छात्र -छात्राओं को चाहिए कि इनकी विरासत को याद करते हुए हम इनके सपनों को पूरा करें और ऐसे समाज के लिए संघर्ष करे; जहां एक मनुष्य के द्वारा दूसरे मनुष्यो का शोषण असंभव हो जाए।