महत्वपूर्ण यह कि कल जब नरेंद्र मोदी मजबूरीवश ही सही, गांधी के स्मारक स्थल पर शीश नवा रहे थे, लगभग उसी समय देश के एक दूसरे शहर ग्वालियर के दौलतगंज इलाके में हिंदू महासभा की ओर से गांधी के हत्यारों नारायण राव आपटे और नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। आज की पीढ़ी को यह जरूर जानना चाहिए कि नाथूराम गोडसे और नारायण राव आपटे दोनों ब्राह्मण थे। साथ ही यह भी कि मुख्य साजिशकर्ता नारायण राव आपटे था। गोडसे ने गांधी का सीना गोलियों से छलनी कर दिया था।
नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस में संपादक हैं ।
[…] गांधी और आज उनके हत्यारे(डायरी 31 जनवरी,… […]