भारतीयों की अवैज्ञानिक मानसिकता का पर्याय अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 40 से अधिक अभी भी लापता हैं। इस बीच यह ऐलान किया गया है कि अगले एक-दो दिनों में यात्रा फिर शुरू की जाएगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चाहते हैं कि इस देश के हिंदू धर्मावलंबी अज्ञानी बने रहें। इसलिए वह यह कह रहे हैं कि यह विश्व काली के कारण है। जबकि काली कौन है, इसके बारे भारत के बाहर शायद ही कोई जानता हो। ब्राह्मणें के 33 करोड़ देवी-देवता में से किसी ने भी भारत के बाहर नहीं जन्मे। फिर चाहे वह राम हो, कृष्ण हो या फिर ब्रह्मा। ब्रह्मा को तो ब्राह्मण सृष्टि का निर्माता तक कह देते हैं।
नवल किशोर कुमार फ़ॉरवर्ड प्रेस में संपादक हैं।
[…] बेवकूफ नहीं हैं नरेंद्र मोदी (डायरी 11 ज… […]