आरक्षण अनियमितता पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग सख्त लेकिन योगी मस्त
भुवाल यादव,विशेष संवाददाता,गाँव के लोग डॉट कॉम
173 दिन से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आन्दोलन जारी, लगभग 19000 सीटों का हुआ है घपला। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, अभ्यर्थियों पर चार रोज पहले बरसायी गयी थी लाठी।

सामान्य वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों की जगह अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को लाभ मिलना चाहिए। परन्तु तानाशाह और निरंकुश सरकार के नुमाइंदों ने चयन प्रकिया में ऐसा नहीं किया है। इससे 19000 से ज्यादा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं।अभ्यर्थियों का आरोप है कि यह चयन प्रक्रिया आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के गर्दन काटने की प्रक्रिया है।
