तीनों कृषि बिल सरकार ने वापस ले लिया है लेकिन अभी भी किसानों और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है क्योंकि क़ानूनों की वापसी के साथ ही एमएसपी गारंटी कानून, आन्दोलन के दौरान शहीद हुये किसानों को मुआवजे, आन्दोलन के दौरान किसानों पर लादे गए मुकदमों की वापसी और बढ़ी हुई बिजली दर की वापसी का सवाल भी बना हुआ है। अभी तक सरकार ने इन पर किसी तरह का कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है। उत्तर प्रदेश के किसान नेता रामजनम इन पहलुओं और किसान आंदोलन की आगामी रणनीति के बारे में बात कर रहे हैं।