बद्री नारायण की बदमाशी (पहला भाग) (डायरी, 8 जुलाई, 2022)
नवल किशोर कुमार
अवध का किसान विद्रोह लिखनेवाले सुभाषचंद्र कुशवाहा और आदिवासियों के इतिहास को कलमबद्ध करनेवाले अश्विनी कुमार पंकज का काम बोलता है। लेकिन यह तो मानना ही पड़ेगा कि इतिहास लेखन के मामले में ऊंची जातियों के विद्वानों का कोई मुकाबला नहीं है। मुकाबला इसलिए भी नहीं क्योंकि इनके इतिहास लेखन में धूर्तता महत्वपूर्ण अवयव होता है।
नवल किशोर कुमार फ़ॉरवर्ड प्रेस में संपादक हैं।
[…] […]