Saturday, July 27, 2024
होमराष्ट्रीयकिसान आंदोलन: एसकेएम नेता ने ‘हिरासत’ में लिए किसानों की रिहाई की...

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

किसान आंदोलन: एसकेएम नेता ने ‘हिरासत’ में लिए किसानों की रिहाई की मांग की

डल्लेवाल ने कहा, ‘‘अगर सरकार यह कह रही है कि वह बातचीत के लिए सकारात्मक है तो किसान और ज्यादा सकारात्मक हैं। हमारा हंगामा करने और किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने वाले लोग हैं।’’

चंडीगढ़। 13 फरवरी को किसान संगठनों का दिल्ली में मार्च होने वाला है, जिसके लिए पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसानों को समर्थन देने के लिए कई राज्यों से किसानों का समूह दिल्ली आ रहा है। ऐसे कई किसानों को भोपाल में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये किसान कर्नाटक, मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से आ रहे थे। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने हिरासत में लिये गए किसानों की रिहाई की मांग की है।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है 200 से अधिक किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली तक मार्च करेंगे और एमएसपी पर कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनायेंगे।

डल्लेवाल ने दावा किया कि एसकेएम के प्रति समर्थन जताते हुए मध्य प्रदेश और कर्नाटक से आ रहे कई किसानों को भोपाल में हिरासत में लिया गया है।

एसकेएम नेता डल्लेवाल ने कहा, “एक तरफ तो केंद्र सरकार हमारे साथ बातचीत कर रही है और दूसरी तरफ हमारे लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। फिर यह बातचीत कैसे होगी?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार से कहा है कि वह हमारे लोगों को रिहा करे। सरकार को बातचीत के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की जरूरत है।’’

भारती किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के अध्यक्ष डल्लेवाल ने कहा, ‘‘अगर सरकार यह कह रही है कि वह बातचीत के लिए सकारात्मक है तो किसान और ज्यादा सकारात्मक हैं। हमारा हंगामा करने और किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने वाले लोग हैं।’’

डल्लेवाल ने कहा कि किसान नेता मोहाली के अंब साहिब में बैठक करने वाले हैं।

उन्होंने पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा के भारी इंतजाम करने और ‘दिल्ली चलो’ मार्च में हिस्सा लेने वाले किसानों को कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने को लेकर हरियाणा सरकार की आलोचना की।

डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों से बातचीत कर रही है और दूसरी तरफ पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों के रास्ते में रोड़े अटकाये जा रहे हैं।

तीन केंद्रीय मंत्री ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत दिल्ली कूच करने की योजना बनाने वाले किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।

सोमवार शाम को केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का चंडीगढ़ में एसकेएम समेत अन्य किसान संघों के सदस्यों से दूसरे चरण की बातचीत करने का कार्यक्रम है। यह बैठक सेक्टर 26 में ‘महात्मा गांधी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’ में होगी। इससे पहले तीनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की पहली बैठक आठ फरवरी को हुई थी।

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी के अलावा किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि लोन माफ करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने और लखीमपुरी खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय’’ की मांग कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें