Sunday, May 19, 2024
होमराजनीतिपूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद

ताज़ा ख़बरें

संबंधित खबरें

पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद

वाराणसी: जन्सा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे पुलिस ने पूर्वांचल किसान के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल को नजरबंद कर लिया है। योगीराज केन्द्र सरकार के किसानों को दिए गए वादे पूरा नहीं करने के बाबत विश्वासघात दिवस पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत धरने में शामिल होने व राजातालाब […]

वाराणसी: जन्सा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे पुलिस ने पूर्वांचल किसान के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल को नजरबंद कर लिया है। योगीराज केन्द्र सरकार के किसानों को दिए गए वादे पूरा नहीं करने के बाबत विश्वासघात दिवस पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत धरने में शामिल होने व राजातालाब एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे थे।

योगीराज की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसानों के राजातालाब जाने की सूचना पर बीती रात से ही थानाध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हरसोस गांव निवासी किसान नेता योगीराज के आवास पर पहुंचे। वहां मौजूद योगीराज को पुलिस ने पूरी रात नजरबंद रखा। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। यह कदम अलोकतांत्रिक और जनतंत्र विरोधी है। सभी किसान सोमवार को राजातालाब में किसानों को हक दिलाने और सरकार के वादा खिलाफी से क्षुब्ध होकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम विश्वासघात दिवस लोकतांत्रिक आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरने में सम्मिलित होने जा रहे थे। इसके अलावा क्षेत्र के लोहिया गाँव के किसान नेता चन्द्र प्रकाश सिंह उर्फ़ छोटू पटेल और मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहदीगंज गाँव निवासी मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर और उनके साथियों को भी पुलिस लगातार फोन कर घर से नहीं निकलने का दबाव बना रही है अन्यथा हाउस अरेस्ट कर देने की चेतावनी दिया दिया है। साथ ही किसान नेताओं पर निगरानी रखी जा रही हैं।

राजकुमार गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

गाँव के लोग
गाँव के लोग
पत्रकारिता में जनसरोकारों और सामाजिक न्याय के विज़न के साथ काम कर रही वेबसाइट। इसकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और कहानियाँ देश की सच्ची तस्वीर दिखाती हैं। प्रतिदिन पढ़ें देश की हलचलों के बारे में । वेबसाइट की यथासंभव मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें