
आरएसएस, भाजपा और उनकी सरकारों को संचालित करने वालों की नीतियां ही यही हैं। उन्हें देश की 90 फीसदी से कोई मतलब नहीं है। वे केवल इस 90 फीसदी जनता पर राज करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ऊंची जातियों (खासकर ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया) के राज की रणनीति तैयार कर चुके हैं।
शिवदास जाने-माने स्वतंत्र युवा पत्रकार हैं।